आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व बहुत अधिक है चाहे वो छोटा स्कूल हो या बड़ा बैंक . आज के इस आधुनिक युग में कंप्यूटर का महत्व लगभग हर सरकारी कामो में तथा प्राइवेट कामो में बहुत हो रहा है . पिछले सालो के हिसाब से देखे तो हर साल कंप्यूटर का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है . तो हम अंदाज़ा लगा सकते हैं की आने वाले दिनों में कंप्यूटर सबके लिए कितना जरूरी हो जाएगा जिसके लिए आज की पीढ़ी को कंप्यूटर के विषय में जानकारी होना बहुत जरूरी है .
वैसे तो बहुत से कोर्स हैं जिसे आप दसवीं या बारहवीं के बाद कर सकते हैं लेकिन अगर आप उनको नहीं करना चाहते तो कंप्यूटर का बेसिक कोर्स जरूर कर लें जिसमे आपको कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और उनके विषय में सामान्य जानकारी दी जायेगी .
अगर आप कोई बड़ा कोर्स नहीं करना चाहते तो आप कोई छोटा या सामान्य कोर्स करके भी एक अच्छी नौकरी कर सकते हैं .
क्योंकि अब कंप्यूटर का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है लेकिन लोगो को अभी भी इसके विषय में जानकारी नहीं है .
एक सामान्य जानकारी वाला युवक भी आसानी से नौकरी पा सकता है .
Computer Course After 10th
DCA | Diploma In Computer Applications | 12 m | 10th |
DFA | Diploma In Financial Accounting | 6 m | 10th |
DOA | Diploma In Office Automation | 6 M | 10th |
CCPAM | Certificate Course In PC Assembly And Maintenance | 80 Hrs | 10th Pass |
DDTP | Diploma In Desktop Publishing | 6 m | 10th |
DCA&DTP | Diploma In Computer Applications & Desktop Publishing | 12 M | 10th |
Computer Course After 12th
ADCA | Advance Diploma In Computer Applications | 12 m | 10+2 |
DHN | Diploma In Hardware And Networking | 12 m | 10+2 |
ADFA | Advance Diploma In Financial Accounting | 12 m | 10+2 |
Advanced Level Courses After 12th
Course Name | Course Name | Duration |
---|---|---|
Certificate Course In ASP.Net With C# | Undergoing/Graduation With Knowledge Of Any Programming Language | 120 Hrs |
Certificate Course In PC, Hardware & Networking | 10 + 2 With Basic Knowledge Of Computer | 80 Hrs |
Interactive Multimedia Development | 10 + 2 | 144 Hrs |
Introduction To 2D Animation | 10th+2 | 120 Hrs |
Introduction To 3D Creative Design | 10th+2 | 144 Hrs |
Certificate Course In Programming Through C Language | Basic Knowledge Of Computer & At Least 10 + 2 | 80 Hrs |
Certificate Course In Programming In C ++ | 10 + 2 & Basic Knowledge In Programming Language | 80 Hrs |
Certificate Course In Financial Accounting Using TALLY | 10 + 2 Pass With Knowledge In Computer Concept | 80 Hrs |
Certificate Course In Advance Financial Accounting | 10 + 2 With Knowledge Of FA | 36 Hrs |
कंप्यूटर के बेसिक कोर्स में क्या - क्या होता है ?
अगर बात कंप्यूटर के बेसिक की करें तो इसमें आपको कंप्यूटर को ठीक से चलाने और उसके सारे पार्ट्स के बारे में जानकारी दी जायेगी .
जिससे आप एक सफल कंप्यूटर ऑपरेटर बन जाएंगे .
इसकी जानकरी नीचे दी गयी है
कंप्यूटर ऑपरेट करना
कंप्यूटर को ऑपरेट करना एक बहुत पेंचीदा काम है लेकिन बेसिक कोर्स में आपको सिर्फ इसे ON / OFF करना ही बताया जाता है और कौन - कौन से सॉफ्टवेयर आप कैसे खोल सकते हैं और उसे कैसे उसे प्रयोग कर सकते हैं इस विषय में पूरी जानकारी दी जायेगी
कैसे सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल और पुराने सॉफ्टवेयर को डिलीट करते हैं ये बताया जाता है .
नोटपैड (NOTEPAD )
नोटपैड एक बाउट ही सरल टेक्स्ट टाइप करने वाला सॉफ्टवेयर है जो की कंप्यूटर में पहले से ही इनस्टॉल रहता है इसको आपको कही से डाउनलोड करके इनस्टॉल नहीं करना होता है .
इसमें कोई भी जानकरी लिखकर के सेव कर सकते हैं .
इसमें कुछ बेसिक ऑप्शन मिलते हैं जैसे की फाइल को कैसे ओपन करें या कैसे किसी भी फाइल को सेव करें आदि .
सबसे पहले आपको कंप्यूटर में इसी के बारे में बताया जाएगा .
वर्डपैड (wordpad )
यह सॉफ्टवेयर भी कंप्यूटर में इनबिल्ट मिलता है इसे भी कही से डाउनलोड या इनस्टॉल नहीं करना पड़ता .
ये नोटपैड से थोड़ा एडवांस होता है . इसमें कुछ ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं .
जैसे की हम नोटपैड में सिर्फ सिंपल सा टेक्स्ट लिख सकते हैं लेकिन इसमें हम उसे थोड़ा स्टाइलिश बना सकते हैं .
और भी बहुत से फीचर्स हमें इस सॉफ्टवेयर में देखने को मिलते हैं जैसे की किसी भी टेक्स्ट के स्टाइल को चेंज करना या उनका कलर चेंज करना और भी बहुत कुछ .
पेंट (paint )
इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना बहुत ही आसान है . इसमें हम कुछ भी ड्रा कर सकते हैं . इसमें हमें बहुत से ड्राइंग के टूल्स और शपेस मिलते हैं . जैसे आयताकार , वर्गाकार , गोलाकार .
इन सब की मदद से हम अच्छी सी ड्राइंग कर सकते हैं .
इसमें फ्री ड्राइंग के लिए पेंसिल भी है और मिटाने के लिए रबर भी है .
इसमें हम फोटो को भी एडिट कर सकते हैं .
ये सॉफ्टवेयर भी आपको कंप्यूटर में इनबिल्ट मिलता है यानी की इसे आपको कही से डाउनलोड या इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं.
ये तो बात हुयी बेसिक कंप्यूटर की अगर आप एडवांस कोर्स करना चाहते है तो उसमे आपको और भी बहुत से सॉफ्टवेयर और इंटरनेट के बारे में सिखाया जाएगा.
जो की नीचे दी हुयी है
इन सब की मदद से हम अच्छी सी ड्राइंग कर सकते हैं .
इसमें फ्री ड्राइंग के लिए पेंसिल भी है और मिटाने के लिए रबर भी है .
इसमें हम फोटो को भी एडिट कर सकते हैं .
ये सॉफ्टवेयर भी आपको कंप्यूटर में इनबिल्ट मिलता है यानी की इसे आपको कही से डाउनलोड या इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं.
ये तो बात हुयी बेसिक कंप्यूटर की अगर आप एडवांस कोर्स करना चाहते है तो उसमे आपको और भी बहुत से सॉफ्टवेयर और इंटरनेट के बारे में सिखाया जाएगा.
जो की नीचे दी हुयी है
MS Office (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस )
सभी बिज़नेस और बड़े कामो में इस्तेमाल किये जाने वाला ये सॉफ्टवेयर इसके पूरा नाम "माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस " है .
ये माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का बनाया हुआ एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है .
M S - ऑफिस सिर्फ एक सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि ये बहुत से सॉफ्टवेयर का पैक है .
इसके अंदर बहुत से और अच्छे सॉफ्टवेयर होते हैं.
जब हम इसे इनस्टॉल करते हैं तब वो सारे सॉफ्टवेयर भी इनस्टॉल हो जाते हैं .
कंप्यूटर के कोर्सो में इन सभी सॉफ्टवेयर के विषय में जानकारी डी जाती है .
1. Microsoft Word
2. Microsoft Excel
3. Microsoft PowerPoint
4. Microsoft Outlook
इस पैक में बहुत से अन्य सॉफ्टवेयर भी मिलते हैं लेकिन ऊपर जो बताये गए हैं ये बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर हैं .
Internet (इंटरनेट )
कंप्यूटर के एडवांस कोर्स में आपको इंटरनेट के बारे में जानकारी दी जाती है जैसे की आप किसी भी फाइल को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या कोई भी फाइल आप कैसे अपलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा आपको इंटरनेट पर कोई भी जानकारी को सर्च करने और किसी के भी रिजल्ट को देखने तथा ऑनलाइन फॉर्म भरने के तरीके को बताया जाता है .
तो ये साड़ी जानकारी आपको सिर्फ एक कंप्यूटर के बेसिक कोर्स से मिलती है .
अगर आप कोई बड़ा सा कोर्स या फिर कॉलेज कोर्स नहीं करना चाहते तो आप ये कोर्स कर सकते हैं .
क्योंकि कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और कंप्यूटर का बेसिक कोर्स का सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है .
ये आपको नौकरी पाने में आपकी राह को आसान कर देगा .
अगर आप बहुत ही अच्छी और बड़ी इनकम वाली नौकरी करना चाहते हैं तो आपको कुछ लम्बे कोर्स करने होंगे जैसे की :- BCA , MCA इत्यादि |
0 Comments
Please make a comment of your query/suggestion or FeedBack