जाने लें यूट्यूब की नयी पालिसी सब्सक्राइबर काउंट के लिए - New Update on Subscriber Count in YouTube in Hindi


दिसंबर 13 - 14  को यूट्यूब ने जारी की नयी  सब्सक्राइबर काउंट पालिसी जिसे पढ़ना है बेहद जरूरी 

दिसंबर 13 - 14 को आप सभी लोगो ने अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स में कुछ गिरावट देखी होगी जिसमें आपके कुछ सब्सक्राइबर काम हो गए होंगे | ये किसलिए हुए हैं आइये हम इसके बारे में विस्तार से जानें |

सब्सक्राइबर्स का मतलब क्या होता हैं ?  - सब्सक्राइबर वो होते हैं जिससे ये पता चलता हैं की कितने लोग आपको या आपके चैनल को फॉलो कर रहे हैं | कभी - कभी सब्सक्राइबर्स अपडेट होने में टाइम लगता हैं और आपको आपके चैनल पे सही सब्सक्राइबर देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन एनालिटिक्स में वो दिखेंगे | ये इसलिए होता है की यूट्यूब आपके सब्सक्राइबर को वेरीफाई कर रहा होता है की वो रियल हैं या नहीं |

कहा पर हम अपने रियल सब्सक्राइबर्स को देख सकते हैं ? - 
1 . अपने चैनल पेज पे
2 . अकाउंट स्विटचर पेज पे
3 . वीडियो वाच पेज पे
4 . थर्ड पार्टी पेज जिसमें की यूट्यूब की एपीआई का उपयोग किया गया हो |

यूट्यूब बंद किये गए अकाउंट और स्पैम सब्सक्राइबर्स को हटा रहा है |

बंद अकाउंट और स्पैम सब्सक्राइबर्स क्या होते हैं ? -

बंद अकाउंट  - बंद किये गए अकाउंट वो होते हैं जैसे की किसी यूजर ने आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब किया लेकिन कुछ महीनो बाद उसका अकाउंट किसी भी कारणवश यूट्यूब के द्वारा बंद कर दिया गया या यूजर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया तो भी उसका सब्सक्राइब चैनल से जुड़ा होता था और सब्सक्राइब में वो भी काउंट किया जाता था पर अब ऐसा नहीं है | सभी ऐसे सब्सक्राइबर्स को हटा दिया जाएगा और आपके रियल और एक्टिव सब्सक्राइबर हो आपके चैनल पे दिखेंगे |

स्पैम सब्सक्राइबर्स -  स्पैम सब्सक्राइबर्स वो होते हैं जो किसी अन्य तरीके से चैनल पे लाये जाते हैं जैसे की किसी वेबसाइट से खरीद कर या किसी पैनल से खरीद कर | यूट्यूब ने sub4sub को भी इस श्रेणी में डाला है जिससे की सिर्फ वही सब्सक्राइबर्स अब चैनल से जुड़े रहेंगे जो की चैनल की हर गतिविधियों को देखेंगे और उसके डेली विजिटर होंगे |

नोट : किसी भी गतिविधायो से लिए गए सब्सक्राइबर्स से आपकी खुद की ही हानि होगी ना की यूट्यूब की वो तो बस आपका चैनल ससपेंड कर देगा और परेशान आप लोग होंगे | इसलिए मेरी यही राय है की आप मेहनत करके अपनी वीडियो बनाइये और यूट्यूब पर डालिये | आप निश्चिन्त रहे की आपकी वीडियो पे व्यूज नहीं आ रहे या सब्सक्राइब नहीं मिल रहे , थोड़ा इंतजार करिये ये सब भी आपकी चैनल पे आने लगेंगे बस आप वीडियो डालना बंद मत कीजियेगा |


किसी भी सहायता के लिए आप हमें कांटेक्ट कर लीजिये - Click here to Contact Expert 
Reactions

Post a Comment

0 Comments