कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के 6 सबसे बेस्ट तरीके - 6 best idea to boost up your pc

कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने  के 6 सबसे बेस्ट तरीके


जब हमारा कंप्यूटर धीमा काम करता है तो हमारा आधा समय तो मॉनिटर की स्क्रीन को देखने में ही चला जाता है क्योंकि बहुत से सॉफ्टवेयर ज्यादा RAM और ज्यादा टाइम लेते हैं सही से काम करने के लिए |

और अगर आपका कंप्यूटर स्लो है तो वो सॉफ्टवेयर बहुत ज्यादा टाइम लेगा काम करने में जिससे आपका काम करना मुश्किल हो जाएगा |

इसीलिए बहुत से users ये सवाल करते हैं की उनका कंप्यूटर इतना स्लो क्यों हैं जबकि जब उन्होंने नया लिया था तब तो ये बहुत ही बढ़िया चल रहा था लेकिन जैसे जैसे ये पुराना होता गया इसकी स्पीड भी काम होती गयी |
तो उनके सवाल का हमारे पास जवाब है जो की ये बताएँगे की कंप्यूटर धीमा होने के कई कारण हो सकते हैं |
हम आपको यहाँ पे 6 तरीके भी बताएँगे जिससे आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं |

Computer में Free Space रखे


कंप्यूटर के स्लो काम करने का एक कारण उसकी हार्ड डिस्क का भर जाना भी है लेकिन बहुत से लोग ये सोचते हैं की आखिर हार्ड डिस्क के खाली या भरे होने से स्पीड का क्या लेना देना है लेकिन मैं यहाँ आपको बता दू की हार्ड डिस्क जब फुल हो जाती है तो उसमें जो डाटा होते हैं उन्हें प्रोसेस करने के लिए कंप्यूटर स्पेस खोजता है और जब नहीं मिलता तो आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है और अपने RAM में डाटा खोजता है और जब उसमें भी नहीं मिलता तो वो फ्रीज हो जाता है जिसे आप हैंग होना कहते हैं |
अगर आप इन सभी समस्याओं से बचना चाहते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा बड़े Ram का प्रयोग कीजिये और अपने कंप्यूटर में हार्ड डिस्क को खाली रखिये |
अगर आप डाटा रखना ही चाहते हैं तो external हार्ड डिस्क में रखिये या पेन ड्राइव में रखिये |

जिस प्रोग्राम का काम न हो उसे अनइंस्टाल कर दें 

बहुत बार हम अपने कंप्यूटर में कुछ प्रोग्राम सिर्फ टेस्टिंग के लिए इनस्टॉल कर लेते हैं की आखिर वो प्रोग्राम कैसा है और हम फिर उसे अनइंस्टाल करना भूल जाते हैं और वो हमारे कंप्यूटर में ही रह जाता है और जब हम हम अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो बेशक वो भी स्टार्ट हो जाते हैं और वो आपके कंप्यूटर के Ram और हार्ड डिस्क का प्रयोग करते हैं जिससे आपका कंप्यूटर काम Ram और प्रोसेसर के बिजी होने के कारण आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है |
अगर आप इस समस्या को जड़ से ख़त्म करना चाहते हैं तो बिना काम के एप्लीकेशन को कण्ट्रोल पैनल में जाके अनइंस्टाल करदें |

Startup Programs को Disable कर दें 

जैसा की अभी मैंने आपको ऊपर बताया की विंडो / कंप्यूटर के चालू होते ही प्रोग्राम भी स्टार्ट हो जाते हैं जिससे आपके कंप्यूटर की स्पीड स्लो हो जाती है |
वो इसलिए क्योंकि जैसे ही आप कंप्यूटर को चालू करेंगे तो ये स्टार्ट अप प्रोग्राम आटोमेटिक चालू होके आपके कंप्यूटर के Ram और प्रोसेसर का इस्तेमाल करने लगते हैं जिससे आपका कंप्यूटर और प्रोग्राम को जरूरी Ram और प्रोसेसर नहीं दे पता और आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है |
इसलिए आप स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को बंद कर दें उसके लिए आप अपने कीबोर्ड में Ctrl + Alt + Del बटन को दबाएं जिससे टास्क मैनेजर ओपन होकर आपके सामने आ जाएगा |
इसके बाद आप स्टार्ट अप के tab में जाना और जो फालतू के प्रोग्राम्स हैं उन्हें बंद कर देना |

Visual Effects को बंद करदें 

विंडोज 7 /8 /10 में ज्यादा तर काम स्पीड होने का कारण visual effects होते हैं क्योंकि जब आप कोई भी कंप्यूटर लेते है तो ज्यादा से ज्यादा उसके Ram और हार्ड डिस्क पर ध्यान देते हैं लेकिन आप कभी भी उसकी ग्राफ़िक मेमोरी पे ध्यान नहीं देते और जब आप visual effects चालू कर देते हैं तो आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है |
इसके लिए आप कण्ट्रोल पैनल में जाइये और सर्च बॉक्स में Appearance And Performance Of Window 
अब आप इस्पे क्लिक करके  tab में जाएँ Show Thumbnails  Of Choice, Smooth Edges Of Screen Font , Smooth Scroll List Boxes पर क्लिक करके और Save कर दें

CC Cleaner का इस्तेमाल करे

जैसा की मैंने ऊपर बताया अगर उनसे भी आपके कंप्यूटर की स्पीड नहीं बढ़ी तो हो सकता है की आपके कंप्यूटर में Temp फाइल्स और Corrupted फाइल्स ज्यादा हो गयी हो ये फाइल एक साथ तो नहीं लेकिन कंप्यूटर की स्पीड को जरूर काम कर देती हैं |
इसलिए आपको एक क्लीनर इनस्टॉल कर लेना चाहिए इसमें मैं आपको CC  Cleaner को प्रयोग करने का सुझाव दूंगा |
यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपके कंप्यूटर में सारी corrupted और temp फाइल्स और cache और cookies को डिलीट कर देता है जिससे आपके कंप्यूटर में स्पेस खाली रहता है और आपका कंप्यूटर स्लो नहीं होता |
  • आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके और इंस्टॉल कर ले. इसे विंडो XP/Vista पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • सॉफ्टवेयर को ओपन करते ही आपके सामने एक  Screen आएगी 
  • पहली विंडो में  विंडो और एप्लीकेशन में से जिस की फाइल क्लीन करनी है वह Tick  करें.
  • Analyze पर क्लिक करके आपके सामने Detail आ जाएगी की कौन-कौन सी फाइल डिलीट होने वाली है. अगर आपको लगे कि कोई काम की फाइल है तो उसे Untick करदे और फिर Analyze करके Run Cleaner पर क्लिक कर दें.

Windows को दोबारा इनस्टॉल करें 

अगर ऊपर दिए गए सारे आईडिया फेल हो जा रहे हैं तो अब आपको अपने कंप्यूटर में फिर से विंडोज को इनस्टॉल करना होगा |
क्योंकि कभी कभी हमारे कंप्यूटर में ऐसे वायरस आ जाते हैं जिन्हे एंटीवायरस   निकालने में असमर्थ हो जातें हैं फिर हमारे पास सिर्फ एक ही ऑप्शन रह जाता है नए विंडोज को इनस्टॉल करने का |

निष्कर्ष

आज हमने आपको यहाँ आपके कंप्यूटर के स्लो होने और हैंग होने के कारण और उससे बचने के विषय में बताया |
ये सबसे सिंपल और बेस्ट तरीके थे जिनसे आप अपने कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं |
तो आपको कैसा लगा हमारा ये पोस्ट नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम और भी अधिक जानकारियां यहाँ आपके साथ साझा कर सकें |
धन्यवाद |
Keywords- Pokemon,Pokemon online

Reactions

Post a Comment

0 Comments