आज मैं लेकर आया हूँ आपके लिए इंट्रेस्टेड ट्रिक जिसका प्रयोग करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल में 2 एकाउंट्स चला सकते हो ये एकाउंट्स किसी भी apps के हो सकते है चाहे व्हाट्सप्प हो या फेसबुक मैसेंजर या फिर इंस्टाग्राम etc.अगर आप चाहते है की आपके एक फ़ोन में दो व्हाट्सप्प अकाउंट चले तो आप ये ट्रिक फॉलो करिये .वैसे आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो i hope आप एक सॉफ्टवेयर से बहुत अच्छे से परिचित होंगे जिसका नाम है gbwhatsapp ,इसकी हेल्प से हम आसानी से दो व्हाट्सप्प चला लेते थे एक फ़ोन में .
लेकिन मैं यंहा अपने इस आर्टिकल में gbwhatsapp का कोई भी use नहीं करूँगा क्योंकि officialy व्हाट्सप्प ने इस सॉफ्टवेयर को banned कर रखा है ,इसीलिए जो लोग gbwhatsapp या whatsappN use करते है उन्हें अपडेट करना पड़ता होगा बार बार .लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप बिना उस सॉफ्टवेयर के 2 व्हाट्सप्प एकाउंट्स चला सकते है ,इतना ही नहीं न केवल व्हाट्सप्प के 2 एकाउंट्स बल्कि किसी भी एंड्राइड अप्प्स के 2 एकाउंट्स अलग अलग चला सकते हो वो भी सिर्फ एक सिंगल क्लिक में .और आपको कोई अलग अलग moded या patched सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी .
आपने अगर कोई दूसरा पोस्ट पढ़ा होगा इंटरनेट पर तो वो सिर्फ व्हाट्सप्प के 2 एकाउंट्स के लिए पढ़ा होगा लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की आप किसी भी apps के दो id कैसे चलाये .यहाँ पर मैं एक सिंपल से सॉफ्टवेयर का उसे करूँगा जिसका नाम है “Parallel space-multi accounts” ,आप इसकी हेल्प से बड़ी ही आसानी से कोई भी app हो जिसमे रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हो उसकी 2 id चला सकेंगे .Keep reading…..
लेकिन मैं यंहा अपने इस आर्टिकल में gbwhatsapp का कोई भी use नहीं करूँगा क्योंकि officialy व्हाट्सप्प ने इस सॉफ्टवेयर को banned कर रखा है ,इसीलिए जो लोग gbwhatsapp या whatsappN use करते है उन्हें अपडेट करना पड़ता होगा बार बार .लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप बिना उस सॉफ्टवेयर के 2 व्हाट्सप्प एकाउंट्स चला सकते है ,इतना ही नहीं न केवल व्हाट्सप्प के 2 एकाउंट्स बल्कि किसी भी एंड्राइड अप्प्स के 2 एकाउंट्स अलग अलग चला सकते हो वो भी सिर्फ एक सिंगल क्लिक में .और आपको कोई अलग अलग moded या patched सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी .
आपने अगर कोई दूसरा पोस्ट पढ़ा होगा इंटरनेट पर तो वो सिर्फ व्हाट्सप्प के 2 एकाउंट्स के लिए पढ़ा होगा लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की आप किसी भी apps के दो id कैसे चलाये .यहाँ पर मैं एक सिंपल से सॉफ्टवेयर का उसे करूँगा जिसका नाम है “Parallel space-multi accounts” ,आप इसकी हेल्प से बड़ी ही आसानी से कोई भी app हो जिसमे रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हो उसकी 2 id चला सकेंगे .Keep reading…..
स्टेप By स्टेप तरीका 2 एकाउंट्स चलने के लिए एक मोबाइल में
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये और आप जान जायेंगे कैसे सिंगल फ़ोन में 1 से ज्यादा एकाउंट्स चलते है .
स्टेप :1) सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम है “Parallel space-multi accounts” आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो या फिर नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हो .
स्टेप :2) इस app को इनस्टॉल करने के बाद इसको open करना.
स्टेप :3) जैसे ही ओपन करोगे तो ये आपको गाइड करेगा की कैसे इस अप्प को यूज़ करना है सिम्पली इसको इग्नोर कर देना slide करके .
स्टेप :4) अब आप देखेंगे की आपके मोबाइल में जितने भी apps होंगे जैसे व्हाट्सप्प ,मैसेंजर ,Gmail,इंस्टाग्राम etc वो सब स्क्रीन पर शो करने लगेंगे .
स्टेप :5) आपको simply करना क्या है की आप चाहते है की व्हाट्सप्प के 2 एकाउंट्स चले तो इसके लिए व्हाट्सप्प वाले app आइकॉन पर क्लिक कर देना .
स्टेप :6) जैसे ही आप व्हाट्सप्प पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे नई व्हाट्सप्प के रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जायेंगे ,जहा पर आपको आपके अलग no. से रजिस्टर करना होगा और आप चाहते भी तो यही है न .
स्टेप :7) बहुत simple है जैसे आपने पहले व्हाट्सप्प id बनायीं होगी same वैसे ही दोबारा से क्रिएट कर लेना ,आप जब खुद करेंगे तब आप आसानी से समझते जायेंगे घबराइए मत .
स्टेप :8) इसी तरह आप न सिर्फ व्हाट्सप्प बल्कि किसी भी app की 2 id या एकाउंट्स क्रिएट कर सकते हो अपने एक ही फ़ोन में .
अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज इसको शेयर करना नहीं भूलिए ,आपके सपोर्ट के बिना मैं इस नॉलेज को आगे तक नहीं पंहुचा सकता ,इसीलिए मेरे पोस्ट को शेयर करके मेरी हेल्प कीजिये ताकि मैं आपके लिए एक से बढ़कर एक ट्रिक्स ला सकू ,पोस्ट को शेयर करने के लिए आप नीचे दी गयी शेयर बटन्स का प्रयोग कर सकते है ,आपके 1 मिनट काफी है मेरी साइट को प्रमोट करने के लिए …..धन्यवाद आपका दिन अच्छा हो .
0 Comments
Please make a comment of your query/suggestion or FeedBack