आप अक्सर इसी कन्फ्यूजन में रहते होंगे की किसने आपको व्हाट्सप्प पे ब्लॉक कर दिया हैं ? या किसने नहीं ?
क्योंकि व्हाट्सप्प का ऐसा कोई भी फीचर नहीं है जो हमें इस बारे में बता सके |
ये खासतौर पर गर्ल फ्रेंड / बॉय फ्रेंड ज्यादा जानने के लिए इच्छुक होते हैं की क्या उनके गर्ल फ्रेंड / बॉय फ्रेंड ने उन्हें ब्लॉक मार दिया है |
लेकिन आज के बाद आप खुद ही पहचान जाओगे की किसने आपको ब्लॉक कर दिया है |
मैं आज इसके बारे में डिटेल में बात करूँगा और आपको पांच उपाय भी बताऊंगा आखिर कोई किसे ब्लॉक मरता है और कैसे पता लगाए की आपको किसने ब्लॉक मार दिया है या नहीं ?
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं व्हाट्सप्प की ये अनोखी ट्रिक |
तो सबसे पहले हम जान लेते हैं की कैसे किसी को व्हाट्सप्प पे ब्लॉक किया जाता है |
क्योंकि व्हाट्सप्प का ऐसा कोई भी फीचर नहीं है जो हमें इस बारे में बता सके |
ये खासतौर पर गर्ल फ्रेंड / बॉय फ्रेंड ज्यादा जानने के लिए इच्छुक होते हैं की क्या उनके गर्ल फ्रेंड / बॉय फ्रेंड ने उन्हें ब्लॉक मार दिया है |
लेकिन आज के बाद आप खुद ही पहचान जाओगे की किसने आपको ब्लॉक कर दिया है |
मैं आज इसके बारे में डिटेल में बात करूँगा और आपको पांच उपाय भी बताऊंगा आखिर कोई किसे ब्लॉक मरता है और कैसे पता लगाए की आपको किसने ब्लॉक मार दिया है या नहीं ?
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं व्हाट्सप्प की ये अनोखी ट्रिक |
तो सबसे पहले हम जान लेते हैं की कैसे किसी को व्हाट्सप्प पे ब्लॉक किया जाता है |
व्हाट्सप्प पर कैसे ब्लॉक मारा जाता है ?
बिलकुल ही आसान है दोस्तों किसी को भी ब्लॉक करना ,इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिये .
स्टेप :1) सबसे पहले व्हाट्सप्प अकाउंट ओपन करना ,इससे आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमे आपके सभी फ्रेंड्स की चाट हिस्ट्री डाली होगी |
स्टेप :2) सिम्पली क्या करिये अब व्हाट्सप्प सेटिंग में जाना और इसके बाद account setting में जाना फिर इसके बाद privacy setting me जाना ,
स्टेप :3) इसके बाद आप देखेंगे की नीचे लिखा होगा block contacts इस पर क्लिक करना जाकर ,
स्टेप :4) फिर इसके बाद ऊपर साइड देकना add का sign होगा उस पर क्लिक करके उस कांटेक्ट को सेलेक्ट कर देना जिसको आप ब्लॉक करना चाहते है बस इससे वो फ्रेंड आपका ब्लॉक हो जायेगा पूरी तरह से और फिर वो आपकी कोई भी डिटेल नहीं देख पायेगा .
स्टेप :5) और अब अगर आपको उसको अनब्लॉक करना है तो सिम्पली फिर से उसी लोकेशन में जाईये मतलब setting>>account>>privacy>>block contacts और यंहा पर आप देखेंगे की वो ब्लॉक्ड कांटेक्ट डाला होगा जिसको आपने ब्लॉक किया था उस पर थोड़ी देर तक टच करे रहना तो एक ऑप्शन आएगा अनब्लॉक का उस पर क्लिक करके उसे अनब्लॉक कर देना .
अब कैसे पता लगाए किसने आपको ब्लॉक कर दिया है ?
यहाँ पर मैं आपको 5 तरीके बताऊंगा जिससे आपको यकीन हो जायेगा की आपको उस स्पेसिफिक पर्सन से ब्लॉक कर दिया है .
1.) लास्ट सीन देखिये (Success rate 45%)
ये सबसे सिंपल तरीका है ये जानने के लिए किसी ने आपको ब्लॉक मारा है या नहीं ,लेकिन आपको बता दू ये 100% नहीं है लेकिन फिर भी आप एक अंदाजा लगा सकते है .आप क्या कीजिये की सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प अकाउंट ओपन करना इसके बाद क्या करिये जिस पर आपको सक है की उसने आपको ब्लॉक कर दिया है सिम्पली उसकी चैट पर जाना और वहां पर देखना की क्या आपको उसका लास्ट सीन दिख रहा है या नहीं ,अगर नहीं दिख रहा हो तो समझना या तो उसने अपना लास्ट सीन हाईड करके रखा है या फिर उसने आपको ब्लॉक कर दिया है .इसके 2 ऑप्शन होते है आपके पास की उसने प्राइवेसी लगा के रखी है या फिर ब्लॉक ही मारा है इसी वजह से ये method 50% ही वर्क करता है ,लेकिन आप आगे के भी मेथड देखिये .
2.) उसकी प्रोफाइल पिक्चर (dp ) देखिये (Sucess rate 50%)
ये भी एक तरीका है जिससे आपको थोड़ा बहुत आईडिया मिल जायेगा की आपको उसने ब्लॉक ही मारा है या फिर सिर्फ प्राइवेसी ही लगाए हुए है .आप क्या करिये अपना व्हाट्सप्प अकाउंट में उसी की चैट पर जाना और उसकी प्रोफाइल पिक्चर देखने की कोशिश करना ,अगर आप उसकी प्रोफाइल pic देख पा रहे है तो समझ लेना की पक्का उसने आपको ब्लॉक नहीं किया हुआ है ,और अगर आप उसकी प्रोफाइल pic नहीं देख पर रहे है तो फिर आपके पास 2 ऑप्शन होंगे की ये तो उसने आपको ब्लॉक मार दिया है या फिर प्राइवेसी लगाकर अपनी प्रोफाइल pic को हाईड कर दिया है .इसीलिए ये भी तरीका 50-50 की तरह वर्क करता है लेकिन आप इसका आगे का मेथड भी देखिये उससे भी आपको आईडिया मिलेगा .
3.) सिंगल टिक देखिये जब आप उसको मैसेज भेजते हो (Sucess rate 75%)
इस मेथड में आप क्या करिये की ये insure करने के लिए उसने आपको ब्लॉक किया है या नहीं ,उसको सिम्पली एक मैसेज भेजिए और ये तो आप जानते ही होंगे की जब हम किसी को मैसेज सेंड करते है और जब मैसेज रिसीव हो जाता है तो 2 टिक बनकर आते है लेकिन अगर आपको कोई ब्लॉक मार देगा तो जब आप उसको मैसेज भेजेंगे तो वो मैसेज सेंड नहीं होगा और 2 टिक की जगह आपको सिर्फ 1 सिंगल टिक ही मिलेगा .अगर ऐसा हो तो आप समझ लेना पक्का की उसने आपको ब्लॉक कर दिया है ,लेकिन इसके भी 75% चान्सेस है की उसने आपको ब्लॉक ही किया हो ,ये भी हो सकता है की उसका नेट कार्ड ख़त्म हो गया हो और उसके पास तक मैसेज पहुंच ही नहीं पा रहे हो तो ऐसे में भी सिर्फ 1 टिक ही बन कर आता है .
4.) दूसरे फ़ोन का इस्तेमाल करके पता लगाइये की उसने आपको ब्लॉक किया या नहीं (Sucess rate 90% )
ये मेरे ख्याल से सबसे अच्छा तरीका है ,इस तरीके में आपको क्या करना है की किसी भी अपने का फ़ोन लेना है जिसमे व्हाट्सप्प चलता हो ,और उसके फ़ोन में वही कांटेक्ट no . सेव कर देना जिस पर आपको सक है की उसने आपको ब्लॉक किया है या नहीं ,बस अब क्या जो मैंने ऊपर 3 मेथड बताये है same वही फॉलो करिये ,अगर उस फ़ोन में भी same वैसा ही हो जैसा आपके फ़ोन में हो रहा था जैसे की अगर आप उसका लास्ट सीन अपने फ़ोन में भी नहीं देख पा रहे थे और इस फ़ोन में भी नहीं ,और उसकी प्रोफाइल pic अपने फ़ोन में भी नहीं देख पा रहे थे और इस फ़ोन में भी नहीं और लास्ट अगर आप मैसेज सेंड करते है और 2 टिक बनकर आपके में भी नहीं आ रहे थे और इस फ़ोन में भी नहीं आ रहे है तो ये तो पक्का हो जायेगा की उसने आपको ब्लॉक नहीं किया है क्योंकि अगर उसने आपको ब्लॉक किया होता तो आपके फ्रेंड के मोबाइल तो कोई जनता भी नहीं होगा so वो उसको ब्लॉक कर नहीं पायेगा इसीलिए समझ जाईये अपना दिमाग लगाकर की आपको ब्लॉक नहीं किया गया है ,और हां अगर आपके फ्रेंड के मोबाइल से आप उसका लास्ट सीन ,प्रोफाइल pic और मैसेज भी सेंड हो जा रहे हो तो अब ये पक्का है की उसने आपको ब्लॉक कर दिया है ,यही सबसे अच्छा तरीका है ये पता लगाने का किसी ने आपको ब्लॉक किया हुआ है या नहीं .
5.) व्हाट्सप्प ग्रुप का उसे करके पता लगाए की किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं (Sucess rate 100%)
ये ट्रिक 100% वर्क करेगी और आप एकदम पक्का भी हो जायेंगे की किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है ,इस मेथड में हम सिंपल से एक ग्रुप का प्रयोग करेंगे ये जानने के लिए whether he blocked you or not ?.सिम्पली क्या करिये अपना व्हाट्सप्प अकाउंट ओपन करना और एक ग्रुप क्रिएट करना ,जब ग्रुप बन जाये तो उसमे उसी फ्रेंड के contact को ऐड करने की कोसिस करना जिस पर आपको सक है की उसने आपको ब्लॉक कर दिया है .अगर उसने आपको ब्लॉक नहीं किया होगा तो आप बड़ी ही आसानी से उसको अपने newly created group में ऐड कर लोगे ,और अगर उसने आपको ब्लॉक कर दिया होगा तो जब आप उसको ऐड करोगे ग्रुप में तो आपको ये मैसेज मिलेगा “You are not authorized to add this contact.” इसका मतलब होता है की उसने आपको ब्लॉक कर दिया है इसीलिए आपके पास authority नहीं है उसको ग्रुप में ऐड करने के लिए .ये सबसे शानदार मेथड है ये पता लगाने के लिए की किसने आपको ब्लॉक किया और किसने नहीं .
अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज इसको शेयर करना नहीं भूलिए ,अआप्के सपोर्ट के बिना मैं इस नॉलेज को आगे तक नहीं पंहुचा सकता ,इसीलिए मेरे पोस्ट को शेयर करके मेरी हेल्प कीजिये ताकि मैं आपके लिए एक से बढ़कर एक ट्रिक्स ला सकू ,पोस्ट को शेयर करने के लिए आप नीचे दी गयी शेयर बटन्स का प्रयोग कर सकते है ,आपके 1 मिनट काफी है मेरी साइट को प्रमोट करने के लिए …..धन्यवाद अआप्का दिन अच्छा हो .
Tags:- How to unblock whatsapp?,How to check, Who blocked me on whatsapp, kisne mujhe whatsapp pe block kar diya hai?
0 Comments
Please make a comment of your query/suggestion or FeedBack