हेलो दोस्तों ,
स्वागत है आपका डिजिटल एक्सपर्ट में ,
आज हम यहाँ आपको बताएँगे की कैसे आप आयुष्मान भारत में गोल्डन कार्ड बना सकते हैं अगर राशन कार्ड है या नहीं है , पीएम लेटर हो या न हो तब भी आप गोल्डन कार्ड बना सकते हो |
सबसे पहले आपको जाना होगा इस वेबसाइट पे - http://mnregaweb4.nic.in/netnrega/secc_list_1718.aspx
इसके बाद अब आपको ये पेज दिखाई देगा |
पहले वाले स्थान में आपको अपना प्रदेश सेलेक्ट करना है और फिर दूसरे में जिला और फिर तीसरे में आपको अपनी तहसील सेलेक्ट करनी है और फिर चौथे वाले में अपना गांव या ग्राम पंचायत |
ये सब कुछ सेलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट पे क्लिक करना होगा |
उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की लिस्ट आएगी जिसमें आपको नाम चेक करना होगा और फिर TIN के ऑप्शन में शुरू के दो अक्षर और अंत के तीन अक्षर को सेलेक्ट करके HHID के स्थान पे डाल देना है |
अगर आपको ये पोस्ट समझने में दिक्कत हो रही हो तो आप नीचे दी गयी वीडियो को देख लें |
अगर आपको कोई परेशानी हो रही हो तो नीचे कमेंट जरूर करें |
धन्यवाद् |
आपका दिन शुभ हो |
0 Comments
Please make a comment of your query/suggestion or FeedBack